फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को आगाज फाउंडेशन के तहत मौजूदा मसाइल और हमारी जिम्मेदारी पर सेमिनार का आयोजन किया गया|
फतेहगढ़ लाल कोठी में मौजूदा मसाइल और हमारी जिम्मेदारी शीर्षक पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ से पधारे यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के अध्यक्ष परिषद के सदस्य मौलाना मोहम्मद अहमद ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र में वोट का भरपूर उपयोग करें| शिक्षित वर्ग का मतदान 30 से 40 प्रतिशत ही रहता है, जो सबसे ज्यादा रोना रोता है निर्भीक होकर मतदान में भाग लें, स्वतंत्रता आंदोलन के बाद अब सबसे बड़ी क्रांति के रूप में निर्वाचन को लिया जाना चाहिए। शेखपुर दरगाह मखदुमीया शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत मौलाना गालीब मियां ने कहा की मोहब्बत से जुल्म को जीता जा सकता है, हिंसा के जवाब में हिंसा ना करें, कानून का सहारा लें| विशिष्ट अतिथि गुरुवीर सिंह ने कहा की डेमोक्रेटिक फंड की शाखाएँ प्रत्येक जनपद में कायम होना चाहिए| जवाहर सिंह गंगवार ने कहा समय का परिवर्तन है इस समाज को तोड़ने वालों का बोल-बाला है जबकि उनका प्रतिशत बहुत कम है| डॉ० रामकृष्ण राजपूत ने कहा कि समाज को धर्म के नाम पर बांटना गलत है| समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए हम लोगों को मेहनत करना चाहिए, और और समाज के जिम्मेदार लोगों को इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे हम लोगों को आपस में धर्म जाति के नाम पर न बांटा जाये| मौलाना सदाकत हुसैन ने समाज को जाति और बिरादरी से ऊपर उठकर जोडने की अपील की| इस मौके पर मज़र मोहम्मद खान और रिजवान अहमद ताज ने अतिथियों का परिचय कराया। यूनुस अंसारी हाजी अल्लादीन ने अपने-अपने विचार रखे| मौलाना बहाउद्दीन ने सेमिनार का संचालन किया। ताहिर बशीर, राकेश सागर, महेश अहिरवार ने डेमोक्रेटिक फोरम के विस्तार का आह्वान किया। नासिर हुसैन मोहम्मद ताहिर, राकेश सागर ने मोहम्मद खां बंगश को श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता का सेनापति कहा। इस मौके पर अनीस अहमद, शिव कुमार सिंह, हाफिज इलियास, ओम प्रकाश चौटाला, मिर्जा वसीम वेग, मनोज कुमार, आशिक मंसूरी आदि रहे।
(तौसिफ अली जेएनआई संवाददाता)