फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) सोमवार को नवाबगंज विकास खंड के ग्राम ग्राम पंचायत सलेमपुर दूदेमई व विकास खंड शमसाबाद के ग्राम पंचायत गंगलऊ परमनगर में प्रधानी का उपचुनाव सम्पन्न कराया गया| जिसमे कई बार नोकझोंक के हालात भी बन गये|
शमसाबाद विकास खंड के ग्राम पंचायत गंगलऊ परमनगर में ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी के निधन के बाद सोमवार को उपचुनाव संपन्न हुआ| सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्राम पंचायत में कुल 1215 मतदाता है जिसमें 976 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया| रिक्त प्रधान पद पर किस्मत आजमाने में 7 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं प्रत्याशी में नोकझोंक होती रही एक दूसरे के ऊपर फर्जी मतदान करानें का आरोप भी लगाते रहे| हालांकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। मतदान को देखते हुए गांव की गलियों में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा और विद्यालय में भी पुलिस बल सतर्कता से तैनात रहा शाम पांच बजे तक कुल 976 वोट पड़े।
नवाबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सलेमपुर दूदेमई में रिक्त चल रहे प्रधान पद पर चुनाव लड़ने के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। गांव के प्राथमिक विद्यालय में मतदान के लिए चार बूथों पर मतदान सम्पन्न कराया गया| चारों बूथ पर चार पीठासीन व 12 मतदान कर्मी सहित कुल 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। यहाँ कुल 2215 मतदाताओं को मतदान करना था| जिसमे से कुल 1538 ने अपना मतदान किया| 20 प्रत्याशियों के भाग्य का मतपेटियों में कैद हो गया|
कुल मिलाकर नवाबगंज में 69 प्रतिशत मतदान हुआ| वहीं शमसाबाद के गंगलऊ परमनगर में 80 प्रतिशत मतदान हुआ |
कल होगी मतगणना: मंगलवार को मतगणना की जायेगी| सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होंकर परिणामआने तक जारी रहेगी|