फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिता के साथ बस फाइनेंस की किश्त जमा करने आया यूपीएससी का छात्र अचानक लापता हो गया | घटना की सूचना पर पुलिस के हाथ पैर फूल गये| पुलिस नें मौके पर पंहुच छानबीन शुरू कर दी|
जनपद मैनपुरी के बेबर मोहल्ला ब्रह्मनान अमर शहीद इंटर कालेज के पीछे निवासी 24 वर्षीय अजय कुमार भाष्कर अपने 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार के साथ शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी एक फाइनेंस कम्पनी में किश्त जमा करनें आये थे| दोपहर लगभग दो बजे पिता-पुत्र फाइनेंस कम्पनी में दाखिल हुए और कुछ देर बाद राजकुमार कम्पनी के बाहर आ गया| उसके बाद से उसका पता नही चला| राज कुमार के पिता अजय कुमार नें बताया कि उनकी बस भरतपुर राजस्थान में पकड़ गयी थी| जिसकी 1 लाख 82 हजार की किश्त जमा करनें वह बेटे के साथ आये थे| राजकुमार उनका इकलौता बेटा है| राजकुमार की माँ माला का रो-रो कर बुरा हाल है| राजकुमार दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई कर रहा था| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल विनोद शुक्ला, आवास विकास चौकी प्रभारी जगदीश भाटी आदि मौके पर आ गये| उन्होंने आस-आस लगे सीसटीवी कैमरों के साथ ही फाइनेंस कम्पनी के सीसीटीवी में छात्र को खोजनें का प्रयास किया| शहर कोतवाल नें बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है|