फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारीडोर के उद्घाटन अवसर पर जनपद फर्रुखाबाद भाजपा द्वारा विभिन्न शिवालयों पर पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शहर के सिकत्तर बाग स्थित दतेशवर महादेव मंदिर में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय समेत विभिन्न बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवलिंग की पूजा अर्चना एवं आरती की। मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से लाइव प्रसारण कार्यक्रम देखा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहां सैकड़ों वर्षो के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर को भव्य आकार प्राप्त हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया गया। विदेशी आक्रमणकारियों ने मुगल साम्राज्य में मंदिर को ध्वस्त करने का कार्य किया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ को उसके पुनः मूल स्वरूप देने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भारतीय संस्कृति की रक्षा करने का कार्य कर रहे। इस भव्य कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर पूरे जनपद के विभिन्न शिवालयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम किया गया।
चित्रा अग्निहोत्री, ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला, मीरा सिंह, सोनी शुक्ला, राजकुमार सैनी, विजय मिश्रा, अमन कटियार, विश्राम सिंह यादव, मंत्री अभिषेक बाथम आदि रहे|