फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को मतदान व यातायात जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करनें का प्रयास किया गया| जागरूकता रैली में अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान में शामिल होने और यातायात के नियमों कापालन करने के बारे में सभी को जागरूक किया गया। उक्त विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण व जीवीए अकेडमी एवं कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा बद्री विशाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान संगोष्ठी व लाल गेट फब्बारे तक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| जिसमें सड़क सुरक्षा सप्ताह और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कहा कि जब भी मतदान में हो, उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग सहभागिता करें। जिससे देश का लोकतांत्रिक ढांचा मजबूत बना रहे। सड़क पर वाहन लेकर निकले तो यातायात नियमों का पालन करें।
संस्था के निर्देशक विपिन अवस्थी, मोहन अवस्थी,अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित,रैली संयोजक विपिन अवस्थी, राजू भारद्वाज, बॉबी दुबे, राममुरारी शुक्ला, कशिश दीक्षित, सुबोध रत्न, मोहन अवस्थी, विमलेश मिश्रा आदि रहे|