फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले को रविवार को 42 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम चार बजे जनपद सहित प्रदेश के सभी 5,000 नव निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्रों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया | इसके बाद सीएमओ कार्यालय पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी संजय सिंह और सीएमओ डॉ. सतीश चंद्रा द्वारा शिलालेख का अनावरण कर जिले के इन सभी नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का सामूहिक रूप से आगाज किया गया ।
इस दौरान सुशील शाक्य ने कहा कि ग्राम स्तर पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं समय पर सभी को मिलें इसलिए सरकार द्वारा आज नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोले गए हैं जिनसे अब लोगों को सीएचसी पर कम आना पड़ेगा |
जिलाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने काम को भी बखूबी अंजाम दे सकते हैं | इसलिए स्वास्थ्य सेवाएं अब आपके घर के निकट ही मिलेंगी जिससे आपके समय और पैसों की भी बचत हो सकेगी | सीएमओ डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि इन नए उपकेंद्रों के भवनों का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है, जिससे अभी इनका संचालन किराए के भवनों में किया जा रहा है। भवन निर्माण का काम पूरा होने पर इन्हें नए भवन में संचालित किया जाएगा। उपकेंद्रों के भवनों के लिए संबंधित ग्राम सभा द्वारा भूखंड मुहैया कराया गया है। प्रत्येक उपकेंद्र की स्थापना 300 (15 गुणे 20) वर्ग मीटर के भूखंड पर होगी | उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए एक सर्वे के अनुसार करीब पांच हजार की आबादी पर एक उपकेंद्र का मानक निर्धारित था। मगर जनसंख्या बढ़ने पर ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधाएं मिलने में दिक्कत होने लगी। इसलिए नए उपकेंद्रों को मंजूरी दी गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल डॉ० दलवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन के लिए वहां पर एक एएनएम की तैनाती की गई है। उपकेंद्रों पर गर्भवती की जांच, शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी। उपकेंद्रों के शुरू होने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंच सकेंगी ।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुल 42 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का आज विधिवत उद्घाटन हो गया है । उनमें से मोहम्दाबाद में 11, कमालगंज में 11, नवावगंज में 2, शमसाबाद में 7, कायमगंज में 6, राजेपुर में 3 और बढपुर ब्लॉक में 2 स्वास्थ्य उपकेंद्र आज से शुरू हो गए है । इन उपकेंद्रों पर 25 एएनएम की तैनाती कर दी गई है शेष की अभी प्रक्रिया जारी है | इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, डॉ० दीपक कटारिया, डॉ यू सी वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला आदि लोग मौजूद रहे |
जिले में चिकित्सकों की भारी कमी
जनपद में चिकित्सकों की भारी कमी के चलते निजी अस्पतालों की पौ-बारह है| अकेले लोहिया अस्पताल की ही बात करें तो कुल 28 चिकित्सकों की जगह है| जिसके सापेक्ष लगभग 13 चिकित्सक ही तैंनात हैं| जबकि जिले में भी आधे से काफी कम चिकित्सक तैंनात है|
जिले में चिकित्सकों की भारी कमी
जनपद में चिकित्सकों की भारी कमी के चलते निजी अस्पतालों की पौ-बारह है| अकेले लोहिया अस्पताल की ही बात करें तो कुल 28 चिकित्सकों की जगह है| जिसके सापेक्ष लगभग 13 चिकित्सक ही तैंनात हैं| जबकि जिले में भी आधे से काफी कम चिकित्सक तैंनात है|