फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अचानक मौसम खराब होंने से किसानों की धडकनें तेज हो गयी है| आलू किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है| यदि बरसात हुई तो आलू के पौधे में झुलसा रोग लगनें की सम्भावना बढ़ जायेगी|
गुरुवार को अचानक मौसम खराब होंने से आलू किसान काफी व्यथित है| यदि मौसम नें दगा दिया तो आलू में झुलसा रोग की प्रबल होगा| जिससे आलू की पैदवार पर प्रतिकूल असर भी डालेगा| लीलापुर, हरसिंहपुर, राजपुर, रामपुरा, नवादा, उधरनपुर, गुर्जरपुर गहलवार, अमृतपुर, करनपुरदत्त, लभेड़ा, मोकुलपुर व बेचेपट्टी आदि गाँव के किसानों नें बड़ी मात्रा में आलू की बुआई की है| विगत दिनों में आयी बाढ़ नें पहले भी आलू आदि की फसल को नष्ट किया था| जिसके बाद दोबारा किसान नें आलू की फसल को बोया था| जिससे कई किसान एक मोटी रकम के कर्जदार भी हो गये| ऊपर से गुरुवार को मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया और हल्की बूंदाबांदी हुई | जिसने किसानों के माथे पर बल डाल दिया है|