फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए नवाबगंज थाने की तैयारी को परखा| उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर सड़क पर नही दिखे उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जेल भेजें|
एसपी नें गुरुवार को नवाबगंज थाने का औचक निरीक्षण करने के दौरान प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश से अपराध व उन पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रख-रखाव देखा। थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यालय में अपराध रजिस्टर को जांचा। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कार्य पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई लगातार जारी रखें। अराजक तत्वों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें। गांव के संभ्रांत लोगों से संपर्क कर समय समय पर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसके बाद एसपी ने बैरक,मैस,कम्प्य़ूटर कक्ष, कॉविड हेल्प डेस्क,महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि औचक निरीक्षण किया है| विधान सभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है| इसके साथ ही थाने में पुलिस को हर समय एलर्ट रहनें को भी कहा गया है| पुलिस को सख्त निर्देश देकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को कहा गया है|