फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में आज चालू हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है| परीक्षा में कुल 20,206 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी|
दरअसल जनपद में कुल 25 केन्द्रों पर रविवार को टीईटी की परीक्षा होनी थी| जो निर्धारित समय पर शुरू करा दी गयी| तभी टीईटी परीक्षा में 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, चार रिजर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ ही करीब 400 से ज्यादा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी| तभी सूचना मिली की टीईटी की परीक्षा का पर्चा सार्वजनिक हो गया है| तकरीबन 45 मिनट परीक्षा शुरू हुए हो भी गया था| 150 प्रश्न थे| परीक्षार्थियों नें तकरीबन 60 सबाल हल भी कर लिए थे| तभी परीक्षार्थियों को सूचना दी गयी की शासन से आदेश है कि परीक्षा निरस्त की जा रही है| इसके बाद सभी परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका जमा करा ली गयी| जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि शासन के आदेश पर परीक्षा निरस्त की गयी है| आग्रिम आदेश आने पर परीक्षा करायी जायेगी| पर्चा लीक होनें की खबर की उन्होंने पुष्टि नही की|