फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एसएसओ, लाइनमैन, मजदूर व कंप्यूटर आपरेटर आदि कर्मचारियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है| लेकिन फिलहाल कोई परिणाम नही निकला| भोलेपुर में आन्दोलन कर रहे बिजली कर्मियों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन बेनतीजा रहा| दिन भर आंदोलनकारी हंगामा करते रहे| बिजली कर्मियों की मांग रही की लाइनमैनों को लेवर अधिनियम के अनुरूप भी मानदेय नहीं दिया जा रहा। उन्हें मात्र 7600 रुपये का भुगतान होता है, जबकि आउटसोर्सिंग संस्था को अधिक भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही साथ एसएसओ को संस्था की ओर से 11 हजार रुपये मानदेय भुगतान किया जाता है| जबकि इसी पद पर तैनात पूर्व सैनिक को विभाग द्वारा 24 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। विभाग से ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिए| इसके साथ ही संघ नें अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव को पत्र भेजा| अध्यक्ष रामकिशन, महामंत्री विशनू सिंह, मोहित दीक्षित, धीरज यादव, लाल मियां, महेंद्र पाल, श्याम सिंह, शिवदत्त शुक्ला रहे|
रामा ने दिया प्रदर्शनकारियों को नोटिस, काम पर नही लौटे तो कार्यवाही
रामा इन्फोटेक प्रा०ली० ने फतेहगढ़ में प्रदर्शन कर रहे सभी बिजली संबिदा कर्मियों को निर्देश दिये की यदि वह काम कर नही लौटे तो उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| रामा के निर्देशक का पत्र मिलने से बिजली संबिदा कर्मियों में हड़कंप मच गया है|