फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खाद की काला बाजारी रोंकने के चलते उर्वरक दुकानों पर की गयी छापेमारी में कई दुकानों पर कमियां पायीं गयीं| जिनकी बिक्री पर फिलहाल रोंक लगा दी गयी है|
जिला कृषि अधिकारी डा. राकेश कुमार सिंह ने अमृतपुर की न्यू गुप्ता खाद भंडार, शालू कृषि सेवा केंद्र, श्याम बीज भंडार, सोमबंशी इंटरप्राइजेज श्री एग्रो केमि०एवं बीज भन्डार पांचाल घाट पर जाकर जाँच की| जिसमे सोमबंशी इंटरप्राइजेज के द्वारा जिले के बाहर खाद बिक्री करनें के मामले में बिक्री पर रोंक लगानें के साथ ही नोटिस जारी किया है| इसके साथ ही किसान एजेन्सी सिवारा, अंश खाद एण्ड बीज भण्डार जरहरी, बरूण खाद भण्डार इमादपुर केशर, गौरी खाद भण्डार बरखिरिया, किसान खाद भण्डार नगला झोत, शिवम् ट्रेडर्स नगला कोठी आदि विक्रेताओ के द्वारा जनपद से बाहर के कृषको को उर्वरक बिक्री की गयी थी| इसलिए इन विक्रेताओ की अग्रिम आदेशो तक बिक्री पर रोंक लगायी गयी| जिला कृषि अधिकारी डा. राकेश कुमार सिंह नें बताया कि 7 उर्वरक दुकानों की बिक्री पर अग्रिम आदेशों तक रोंक लगायी गयी है|