फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) तेज रफ्तार ट्रक नें साइकिल सबार को रौंद दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| गुस्साए ग्रामीणों नें जाम लगा दिया| पुलिस नें ट्रक को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी 55 वर्षीय लालाराम शाक्य फैजबाग बाजार से दवा लेकर वापस लौट रहे थे| उसी दौरान अचानक गन्ने लदे ट्रक ने लालाराम को कुचल दिया| जिससे उनकी मौके पर हो मौत हो गयी| ग्रामीणों नें फर्रुखाबाद- कायमगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया| मुख्य मार्ग पर घंटों जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। सूचना मिलने पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम, नवाबगंज,कायमगंज,शमसाबाद आदि थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची| लेकिन परिजनों ने जाम नहीं खोला परिजन उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर डटे रहे। तकरीबन मुख्य मार्ग एक घंटे तक जाम रहा जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने परिजनों को आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने जाम खोला।एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष जुगुलकिशोर ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी