फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर खाद की काला बाजारी करनें में उर्वरक विक्रेता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के संकिसा रोड़ स्थित मेसर्स अमित खाद भण्डार पर खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिली थी| जिसके बाद सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) राधेश्याम राठौर नें खाद दुकान पर जाकर जाँच की| जिसमे विक्रेता द्वारा डीएपी न होने की बात कही गयी। सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) द्वारा पीओएस से स्टाक रिपोर्ट निकलवाने पर यह पाया गया कि स्टाक में डीएपी 13.20 मै० टन (264 बोरी) प्रदर्शित हो रही थी तथा स्टाक रजिस्टर के अनुसार 17.45 मै० टन (349 बोरी) मिलीं| जिला कृषि रक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर दी| जिसके चलते कालाबाजारी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया|