फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को लखनऊ से चलकर राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ तक 187 किमी का सफर तय कर अल्ट्रा मैराथन यात्रा पहुंची| जिसका पूरे जोश खरोस के साथ स्वागत किया गया|
फतेहगढ़ के करियप्पा काप्लेक्स मैदान में अल्ट्रा मैराथन यात्रा का स्वागत करनें के साथ ही ब्रिगेडियर एमएस परमार नें कहा कि राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ छावनी में स्थापना के100 साल पूरे होने पर लखनऊ से फतेहगढ़ तक अल्ट्रा मैराथन यात्रा निकाली गयी है| यात्रा का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति बढ़ावा देना और देश की रक्षा और सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी जा रही है। मैराथन का मुख्य उद्देश्य गौरवशाली 100 वर्षों को याद करना भी है| यात्रा तलिग्राम से कन्नौज होंते हुए फतेहगढ़ पंहुची| फतेहगढ़ करियप्पा काप्लेक्स में यात्रा में शामिल सभी सैनिको को प्रशस्ति पत्र देकर ब्रिगेडियर सम्मानित किया| अल्ट्रा मैराथन के प्रतिभागियों में राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के दो अधिकारी, दस जेसीओ और 50 सैनिक शामिल रहे।