लोहिया अस्पताल में मिली डायलिसिस की सौगात

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को लोहियाअस्पताल पंहुचे प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पंहुच कर डायलिसिस यूनिट एवं मोहम्मदाबाद व बरौन में आक्सीजन प्लाण्ट का   लोकार्पण किया|
दरअसल पहले जनपद में मरीजों को डायलिसिस के लिए कानपुर,बरेली,आगरा एवं लखनऊ जाना पड़ता था, लोहिया अस्पताल में 70 लाख रूपये से बने डायलिसिस यूनिट के शुभारम्भ हो जाने से अब जनपद में ही मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान होगी। 6 हीमो डायलिसिस मशीने लगायी गयीं है| इसका आस-पास के जनपद के मरीजों को भी लाभ मिलेगा । डायलिसिस के दौरान सभी दवायें, डायलिसिस, भोजन एवं अन्य समस्त सामग्री जो इस उपचार में व्यय की जायेगी, मरीज के लिए नि:शुल्क है। डायलि​सिस का समस्त खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी, तथा रक्त की उपलब्धता इस चिकित्सालय के रक्तकोष विभाग द्वारा दी जायेगी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, सीडीओ एम अरुन्मोली आदि रहे|