फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को सुबह जिला जेल फिर एक बार छावनी में तब्दील नजर आया दोपहर होते-होते कारागार विभाग के डीजी भी पंहुच गये। उधर रामगंगा घाट पर मृतक बन्दी का भारी पुलिस बल के बीच करा दिया गया।
दरअसल बीती रात तकरीबन 3 बजे मृतक बन्दी शिवम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। परिजन उसके शव को कार्यवाही से पूर्व ले जाने से मना कर रहे थे। पुलिस ने समझाकर कार्यवाही का भरोसा दिया गया। इसके साथ ही राजेपुर सीमा पर रामगंगा नदी के किनारे उसके शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
बन्दी की मौत गोली लगने से होने की पीएम में पुष्टि होने के बाद अभी तक जिला प्रशासन ने गोली के बोर के बारे में बता नही पाया है।पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगे डीआईजी वीपी त्रिपाठी, डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा सुबह से ही जेल पँहुच गये। सोमवार को दोपहर डीजी जेल आनन्द कुमार सक्सेना, आईजी प्रशांत कुमार व आयुक्त कानपुर मण्डल डॉ० राजशेखर आदि जिला जेल में पँहुचे। अधिकारी अब गोली लगने वाले मामले की जांच करेंगे। फिलहाल अभी तक ना ही गोली लगने के मामले में एफआईआर की गई ना ही यह बताया गया कि आखिर गोली किसने मारी। कई सबाल है जिनका जबाब मिलना अभी बाकी है।