शमीम हत्याकांड में सुनवाई की तारीख बढ़ी, नही आया गवाह

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ठेकेदार समीम हत्याकांड में सुनवाई की तारिख कोर्ट नें बढ़ा दी| जिससे आरोपी बसपा नेता अनुपम दुबे वापस जिला जेल मैनपुरी लौट गये| कोर्ट नें सुनवाई के लिए आगामी 11 नवम्बर की तारीख तय की है|
इंस्पेक्टर रामनिवास यादव व जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के गांव समधन निवासी ठेकेदार शमीम की हत्या के आरोप में बसपा नेता अनुपम दुबे मैनपुरी जिला जेल में बंद है। ठेकेदार की हत्या के मुकदमे की सुनवाई जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश के न्यायालय में चल रही है। मंगलवार को भी इसी मामले में सुनवाई होनी थी| आरोपी बसपा नेता अनुपम दुबे को ब्रज वाहन से पुलिस की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैनपुरी जिला जेल से फतेहगढ़ न्यायालय में लाया गया| लेकिन सुनवाई के लिए गवाह के ना आनें पर न्यायालय नें सुनवाई की तारीख 11 नवंबर की तय कर दी है| जिसके बाद पुलिस अनुपम को वापस मैनपुरी जेल ले गयी|
धोखाधड़ी के मुकदमें में पेश हुए डब्बन
बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे डब्बन को पुलिस नें घोखाधड़ी में मामले में कोर्ट में पेश किया| कोर्ट नें पेशी के लिए 16 नवंबर की तारीख तय कर दी|