डेस्क:केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को गति देने के लिए मंगलवार से ‘हर घर दस्तक’ के नाम से महा अभियान शुरू कर रही है। धन्वंतरि दिवस पर शुरू किए जा रहे इस अभियान में उन जिलों पर फोकस किया जाएगा जहां टीकाकरण की गति बहुत धीमी रही है। इस महा अभियान के तहत घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। लोगों को इस घातक कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे से लौटने के बाद टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे|
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक 106.85 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरणकी खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा किराष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 106.85 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।