झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारम्भ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को सड़क पर सुरक्षित सफर तय करने के लिए यातायात माह जागरूकता अभियान का आरंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन में यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नवंबर माह यातायात दिवस के रूप में मनाया जाता है। वाहनों के चेकिग अभियान एवं लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य पूरे माह किया जाता है।
रैली में बताया गया कि वर्तमान समय में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है। कुछ हादसों से हम बच सकते हैं, यदि हम नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस कि ओर से यातायात माह में प्रतिदिन सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जायेगा| एसपी नें कहा कि नियमों का पालन करते हुए शराब के नशे में वाहन न चलाएं। बाइक पर ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात न करें। आगे पीछे देख कर दाएं बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें| जागरूकता रैली में जीआईसी फतेहगढ़ के बच्चे और एनसीसी कैडेट शामिल हुए |
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, ट्राफिक दारोगा बन्ने खां, दारोगा चन्द्रपाल, जयपाल , ट्राफिक सिपाही राजेश कुमार, जय कुमार, अजीत कुमार, मो0 आरिफ, मो0 आमिर खां आदि रहे|