फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बाढ़ पीड़ितो को राहत दिलानें की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तहसील अमृतपुर में जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा| उन्होंने जल्द से जल्द बाढ़ राहत पीड़ितो को दिये जानें की मांग की|
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी तहसील पंहुचें और एसडीएम प्रीती तिवारी को ज्ञापन सौंपा| सात सूत्रीय ज्ञापन में बाढ़ में खराब हुई धान की फसल का बाजिब मुआवजा, जादा बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखकर उनके लिए भोजन की व्यवस्था, बाढ़ प्रभावित गाँवों में बकाया लोंन की किस्ते आगामी एक साल तक ना लिए जाए| आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा| पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, राजेन्द्र नारायण मिश्रा, रमेश कठेरिया, संदेश राजपूत, मनोज गंगवार, आमेंद्र सिंह आदि रहे|
लखनऊ जा रहे प्रधानों को पुलिस नें रोंका– राजेपुर ब्लाक सभागार में प्रधान प्रतिनिधियों ने लखनऊ में ज्ञापन सौंपने को लेकर रणनीति बनायी| सूचना मिलने पर सक्रिय हो गयी जिस पर प्रधान प्रतिनिधि व पति बैकफुट पर आ गये| दो दर्जन से ज्यादा प्रधान पति व प्रतिनिधि पहुंचे जहां पर ब्लॉक में रणनीति बनायी वह लखनऊ रमाबाई पार्क में कल होनें वाले प्रधानों के प्रदर्शन में जानें की तैयारी कर रहे थे| प्रधानों की मांगे हैं कि उन्हें विधायक के सचिव से ज्यादा वेतन दिया जाये| प्रधान को पंचायत में 10 लाख निजी बजट निर्माण कार्य के लिए मिले| थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें प्रधानों को थाने में बुलाया| जिसके बाद बैठक हुई वार्ता में थानाध्यक्ष ने प्रधानों से वार्ता की| इसके बाद प्रधान बैकफुट पर आ गए और लखनऊ में जाने के योजना को रद्द कर दिया|