फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार को 5 दिन रामलीला के समापन पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया| कुश्ती दंगल में पहलवानों के दांव पेंच देख लोग दंग रह गए। पहलवानों ने अपनी कला से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योंता में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दंगल में आस-पास के जनपदों के पहलवानों नें हिस्सा लिया| पहलवानों ने एक दूसरे को चित करने में अपनी कुश्ती कला व दांव-पेंच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजकों नें कहा की कहा कि कुश्ती के क्षेत्र में भी कैरियर को संवारा जा सकता है। आज प्रतिभाएं गांवों में भरी पड़ी हैं। जरूरत है कि उन्हें आगे बढ़ने का मौका मुहैया कराया जाने की। ऐसी प्रतियोगिताएं उन्हें आगे लाने का माध्यम बनती हैं। पहलवानों का दांव-पेंच व कला देख दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहर्वद्धन करते रहे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर के साथ में राजेश मिश्रा, रामशरण राठौर, संयोजक मोंटी राठौर, रवि राठौर आदि रहे| हलका इंचार्ज अजय कुमार आदि नें व्यवस्था देखी|