ठेकों पर शराब पिलायी तो होगी कार्यवाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शनिवार को अचानक अधिकारियों नें शराब के ठेकों पर छापेमारी कर जाँच पड़ताल कर भंडारण की स्थिति को देखा और सख्त निर्देश दिए की ठेकों पर यदि शराब पिलाई गयी तो कार्यवाही की जायेगी|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर अचानक उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी व आबकारी विभाग की टीम नें छापेमारी की| जिससे हड़कंप मच गया| शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गयी| एसडीएम नें सेल्स मैनों से भंडारण से सम्बन्धित जानकारी ली| उन्होंने अभिलेख भी चेक किये| जिसमे उन्हें काफी खामियां मिली| लिहाजा उन्होंने भंडारण व बिक्री सम्बन्धित अभिलेख दुरस्त रखनें की निर्देश दिये|  उन्होंने सख्त निर्देश दिये की ठेकों पर शराब किसी भी कीमत पर नही पीनें दी जायेगी| यदि शराब ठेकों पर पिलाई गयी तो कार्यवाही की जायेगी|