फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो सभी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी| सभी डर गए की आखिर इस बीमारी से निजात कैसे मिलेगी| इस दौरान देश के पास एक ही विकल्प लॉक डाउन कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है| जब तक इसकी कोई दवा नहीं बन जाती| हमारे देश के वैज्ञानिक और चिकित्सा कर्मी इस महामारी से निपटने के लिए दवाई की खोज में लग गए| इसके इलाज के लिए जब टीका बन गया | देश के साथ प्रदेश में भी 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान चला कर लोगों का टीकाकरण किया तब से लेकर अब तक आज हमारे देश ने 100 करोड़ लोगों को टीका लगाकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया |
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल लिंजीगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमें सांसद मुकेश राजपूत ने कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने बाले लोगों को सम्मानित किया| साथ ही इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिस पर सांसद, सीएमओ ,एसीएमओ, डीआईओ आदि लोगों ने हस्ताक्षर किये | सांसद ने कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी का पल है, आज हम लोगों ने सफलतापूर्वक 100 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण कर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है | साथ ही कहा यह टीकाकरण विश्व का सबसे बड़ा अभियान है | जिसमें सभी का बहुत योगदान रहा यह सब आप सभी के कारण ही हो पाया है आप लोगों ने दिन देखा न रात बस लगे रहे लोगों की देखभाल करने के लिए |
सीएमओ डॉ० सतीश चंद्रा ने कहा कि आज इस अवसर पर हमारे जिले ने भी सफलतापूर्वक 10 लाख लोगों के टीका लगा दिया है| स्नेवास्थ्य जमीन पर काम करके इस लक्ष्य को प्राप्त किया |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० प्रभात वर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्त्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता इन सभी के सहयोग से आज हम अपने आपको गौरान्वित महसूस करते हैं जिनकी बदौलत 10 लाख लोगों को टीका लग गया है |
इस दौरान सांसद ने सीएमओ, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, आईओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरिफ, एएनएम रमा, रूपम, नीतू, श्वेता आरती सैनी, सुषमा लाल,प्रीती सीफार की तरफ से अनुपम मिश्र, यूएनडीपी से मानव शर्मा को कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया|