फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) बीती रात हुई बारिश में कई मकान टूट कर जमीन से ,मिल गये| कई के पक्के मकान तो कई के कच्चे मकान गिर गये| कई जगह पेड़ भी गिर गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी ओमपाल पुत्र मांगीलाल प्रजापति का कच्चा मकान अचानक बारिश होने से गिर गया| जिससे गृहस्थी का सामान व अनाज मलबे में दब गया| लेकिन अभी तक पीड़ित से प्रशासन की तरफ से कोई हालचाल लेने तक नहीं पहुंचा है|तेज बारिश होने से लोगों के घरों में पानी भर गया है वहीं ग्रामीण सड़क के किनारे पॉलिथीन डालकर गृहस्थी का सामान रखकर गुजर-बसर कर रहे हैं| राजेपुर के ग्राम कुईआ में तेज बारिश होने से आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया| जिससे ग्रामीण सड़क किनारे पॉलिथीन डालकर गृहस्थी का सामान रखकर गुजर-बसर कर रहे हैं|
थाना अमृतपुर के ग्राम अल्हादादपुर भटौली में तीन ग्रामीणों के मकान बरसात में भरभरा कर गिर गये| सरोजा देवी पत्नी महेद्र, बलवीर पुत्र सियाराम व बबलू पुत्र जय सिंह आदि के मकान कच्चे थे जो गिर गये| बीडीओ गगनदीप ने बताया है कि जांच कर कच्चे मकान वालों को आवास दिलाए जायेगे