शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में कोर्ट परिसर में तमाम बंदिशों के बाद असलहे के साथ लोग बेरोकटोक जा रहे हैं। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला अभी पुराना नहीं हुआ है कि शाहजहांपुर में सोमवार को कोर्ट परिसर दिन में अचानक गोली चलने से वकील भूपेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई। कोर्ट परिसर के तीसरे चल पर तमंचे से गोली चलने से सनसनी फैल गई। पुलिस इस बात की पड़ताल में लगी है कि वकील भूपेन्द्र सिंह को गोली मारी गई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है।
शाहजहांपुर को कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट में गोली लगने से वकील की मृत्यु हो गई है। पुलिस इस केस को हत्या के साथ ही आत्महत्या के एंगिल से देख रही है। कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह सोमवार को केस की तारीख पता करने गए थे। इसी दौरान तमंचे से चली गोली उनके सिर में लगी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। न्यायिक भवन कार्यालय में अधिवक्ता की गोली लगने से मृत्यु से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह तथा एसपी एस आनंद सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या की आशंका भी जता रही है।
शाहजहांपुर में जलालाबाद निवासी अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह काफी समय से शहर में वकालत कर रहे थे। सोमवार को वह रोज की तरह कोर्ट पहुंचे। करीब 12 बजे वह न्यायिक भवन की तीसरी मंजिल पर कार्यालय में मुकदमों के बारे जानकारी लेने पहुंचे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। वहां मौजूद बाबुओं ने देखा तो वहां कोई नहीं था। भूपेंद्र के सिर में गोली लगी थी। उनसे कुछ दूरी पर तमंचा पड़ा था। कुछ देर में उनकी मौत हो गई। कार्यालय में मौजूद बाबुओं से पूछताछ की जा रही है। भूपेंद्र के स्वजन को भी सूचना दे दी गई है। एसपी एस आनंद ने बताया कि यह अधिवक्ता को गोली मारी गई या उन्होंने स्वयं जान दी इस बारे में छानबीन की जा रही है।