फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने लखीमपुर कांड को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें की मांग की|। उन्होंने घटना में मारे गए किसानों को मुआवजा देने के साथ दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की।
संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट आदि के पदाधिकारियों नें खिमसेपुर में पीएम मोदी का पुतला दहन किया| इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि. मोदी- योगी सरकार लखीमपुर में किसानों के हत्यारों को बचाने में लगी है। निष्पक्ष जांच के लिए अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करना आवश्यक है। यह लड़ाई केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और लखीमपुर में मारे गए किसानों को इंसाफ दिलाने तक जारी रहेगी। वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को रद करने, एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने, प्रस्तावित 2020 बिजली बिल की वापसी के लिए प्रतिरोध संघर्ष को तीखा करने का आह्वान किया। इसके साथ रेल रोंको आन्दोलन को भी सफल बनाने की रणनीति पर विचार किया गया|
संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य संयोजक मंडल के सदस्य योगेन्द्र यादव, किसान यूनियन के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा, भाकियू के जिलामहासचिव रामसेवक सक्सेना, श्याम निर्मोही, मुकेश शर्मा आदि रहे|