फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विद्यालयों में धूमधाम और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनायी गयी । लोगों ने महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कानपुर रोड़ याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी| विद्यालय के चेयरमैंन विवेक यादव द्वारा झंडारोहण किया गया| इसके बाद बच्चो नें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये| राष्ट की एकता और अखंडता पर आधारित नाटक नें खूब तालियाँ बटोरीं| जाहनवी यादव, नीती कटियार, अप्राजिता राजपूत नें बापू पर अपने विचार रखे| विवेक यादव नें कहा बापू व शास्त्री जी जैसे व्यक्तित्व हम सभी को प्रेरणा देनें वाला है| स्नेहा यादव, द्रष्टि पालीवाल, आकांक्षा पाण्डेय, अनीत वर्मा, कौशलेन्द्र त्रिपाठी आदि रहे|
नवाबगंज के मंझना स्थित सूर्य कुमारी इंटर कॉलेज में गांधी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की। जिसके बाद प्रधानाचार्य वेदराम शर्मा ने छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए। प्रधानाचार्य वेद राम शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। सच्चिदानंद गंगवार,सदानंद सरोज,अमर सिंह सहित तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।
भारतीय पाठशाला इंटर कालेज लोहाई रोड़ में भी गाँधी जयंती पर झंडारोहण हुआ| उसके बाद प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा नें गाँधी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला| इस दौरान अनमोल पाण्डेय, शिवम गुप्ता, अनिकेत अग्निहोतत्री, अनूज दुबे, धीरज कुमार आदि रहे|