फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें घटना के लगभग पांच दिन बाद शिवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी पर पूर्व में 27 मुकदमें दर्ज हैं|
दरअसल बीते 29 सितंबर को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज निवासी शिवा गिहार पुत्र सुभाष गिहार की उसके घर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| उसकी पत्नी तन्नु व उसकी भाभी रश्मि पत्नी बिक्की गंभीर रूप से घायल हो गये थे| पुलिस नें मृतक के शारदा पत्नी सुभाष गिहार की तहरीर पर आरोपी अजय, सुशील पुत्र सुरेश उर्फ बच्चा,अनुज पुत्र अनिल, शनि व प्रदीप पुत्र लालाराम सोनू पुत्र रमेश, सुरेश बच्चा, रमेश व नरेश पुत्र मक्का व हरिओम पुत्र नरेश निवासी रकाबगंज व अनिल निवासी आमिलपुर मऊदरवाजा के खिलाफ मुकदमा आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 120-बी व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था|
पुलिस नें मृतक के चाचा रतन गिहार नें आरोपी अजय, सुशील पुत्र सुरेश उर्फ बच्चा, अनुज पुत्र अनिल, शनि व प्रदीप पुत्र लालाराम सोनू पुत्र रमेश, सुरेश बच्चा, रमेश व नरेश पुत्र मक्का व हरिओम पुत्र नरेश निवासी रकाबगंज व अनिल निवासी आमिलपुर मऊदरवाजा के खिलाफ शिवा की पत्नी तनु और रश्मि पत्नी बिक्की को गोली मारकर घायल करनें का मुकदमा दर्ज किया था|
हालांकि पुलिस कई दिनों पूर्व ही आरोपी को दबोच लायी थी| जिसकी शनिवार को धर्मपुर गौशाला से गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से पुलिस को एक देशी तमंचा और दो 315 बोर के कारतूस भी बरामद किये| पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें आरोपी अनिल की गिरफ्तार होनें की जानकारी दी|