फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शातिर शिवा गिहार की गोली मारकर हत्या करनें के मामले में पुलिस नें मृतक की माँ व चाचा की तहरीर पर दो अलग अलग मुकदमें दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रकाबगंज निवासी शारदा पत्नी सुभाष गिहार नें दर्ज कराए गये मुकदमें में कहा है कि उसका पुत्र शिवा बीते 27 सितंबर को शाम लगभग 3 बजे घर से दिलदार निवासी ढइयां के घर पर उधारी के रूपये लेनें गया था| दिलदार के घर पर ना मिलने पर वह घर वापस आ रहा था| उसी दौरान चुंगी के निकट आया तो उसने राजा पुत्र विक्रम को फोन किया तो राजा व अनूप स्कूटी से शिवा के पास आ गये| उसी दौरान अनिल यादव पुत्र रामेश्वर निवासी आमिलपुर, अजय व सुशील पुत्र सुरेश के साथ ही सुरेश गिहार, प्रदीप व शनि पुत्र लाला राम, अनुज पुत्र अनिल व सोनू पुत्र रमेश निवासी रकाबगंज आ गये| आरोपियों नें जान से मारनें की नियत से शिवा पर फायर किये| जिससे शिवा की मौत हो गयी| पुलिस नें सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 120-बी व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
वहीं दूसरा मुकदमा मृतक शिवा के चाचा रतन गिहार नें दर्ज कराया| जिसमे कहा कि आरोपी अजय, सुशील पुत्र सुरेश उर्फ बच्चा, अनुज पुत्र अनिल, शनि व प्रदीप पुत्र लालाराम सोनू पुत्र रमेश, सुरेश बच्चा, रमेश व नरेश पुत्र मक्का व हरिओम पुत्र नरेश निवासी रकाबगंज व अनिल निवासी आमिलपुर मऊदरवाजा आ गये| उन्होंने पहले उसके भतीजे शिवा की गोली मारकर हत्या कर दी| इसके साथ में ही शिवा की पत्नी तन्नु व उसकी भाभी रश्मि पत्नी बिक्की से जान से मारनें की नियत से फायरिंग की| जिससे तन्नु व रश्मि घायल हो गये| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 149, 452, 506, 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया|