गंगा में डूबे एक छात्र का पांच दिन बाद मिला शव, दूसरा अभी भी लापता

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा में बीते पांच दिन पूर्व डूबे छात्र का शव पानी में उतराता हुआ मिला| परिजनों नें उसकी शिनाख्त कर ली| जिसके बाद कोहराम मच गया| एक छात्र का शव अभी भी लापता है| पुलिस नें बरामद हुए छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
विदित है कि बीते 11 सितंबर को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई निवासी आधा दर्जन छात्र पांचाल घाट के उत्तरी बंधा पर दुर्वाषा ऋषि आश्रम के सामने गंगा नहाने गए थे। उसी दौरान सभी दोस्त नहाते हुए गहराई की तरफ चले गए। जिसमे जसमई धर्मशाला निवासी अभय राठौर पुत्र समरजीत व गौरव पुत्र पुष्पेन्द्र यादव निवासी जसमई रेलवे क्रासिंग का पता नही चल सका| पुलिस और गोताखोर लगातार उनकी तलाश कर रहे थे|  बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे पुलिस कोसूचना मिली कि एक युवक का शव गंगा में उतराता हुआ जा रहा है| जिसकी सूचना पांचाल घाट चौकी इंचार्ज हरीओम त्रिपाठी नें गौरव के परिजनों को दी| जिसके बाद गौरव के पिता पुष्पेन्द्र यादव आदि परिजन मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से गौरव के शव को किला घाट के निकट गंगा में बरामद कर लिया| गौरव कक्षा 10 का छात्र था | उसकी माँ गुड्डी देवी रो-रो कर बेहाल है| वहीं अभय राठौर का भी तक पता नही चला| दारोगा हरिओम त्रिपाठी  ने गौरव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|