फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बुधवार को जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय खुल गये| लेकिन अधिकतर बच्चे बिना मास्क और बिना शारीरक दूरी के नजर आये|
महीनों बाद खुले क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय शासन ने खोले हैं, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रधानाध्यापकों को भी निर्देश दिए गए थे| दो दर्जन से ज्यादा विद्यालयों में बिना मार्क्स बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बच्चे दिखे| जिस पर प्रधानाध्यापकों ने बताया है कि आज पहला दिन है इसलिए एमडीएम नहीं बन पाया है| बच्चों को सुचारू रूप से बैठने की जगह नहीं मिल रही है| मार्क्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है| जिसमें की पर्याप्त मात्रा में धन नहीं है इसलिए सैनिटाइजर मार्क्स हम लोगों ने नहीं खरीद पाए| बड़ा गांव, परतापुर, गहलर, रतनपुर, पमारन, कुबेरपुर ,कुडर ,डांडीपुर ,कोलासोता, हरपालपुर पिथानपुर, संविलियन, राजपुर, हुसैनपुर, गुर्जरपुर, रम्मपुर, कुंडली, सारंगपुर ,माखन नगला व रामप्रसाद नगला आदि प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना की धज्जियाँ उड़ती दिखीं |