पतौंजा प्रकरण में सीओ सोहराब आलम का कायमगंज तबादला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बना पतौंजा प्रकरण में आखिर सीओ पर भी कार्यवाही की गाज गिरी उन्हें कायमगंज सर्किल का सीओ बना दिया गया है|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बीती रात क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम को कायमगंज सर्किल का सीओ बना दिया गया है| मोहम्मदाबाद के कायमगंज के सीओ राजवीर गौर को भेजा गया है| दरअसल थाना जहानगंज के ग्राम पतौंजा में पुलिस कार्यवाही ना होनें से आहत तकरीबन आठ परिवार मकान बिक्री कर पलायन को मजबूर हो रहे थे| जिसके बाद मामला मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ गया|
देखते ही देखते पूरे मामले का राजनीतिकरण हुआ और घटना क्रम में सीओ सोहराब आलम पर भी आरोप प्रत्यारोप के दाग लगे| विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने भी पतौंजा जाकर पीड़ितो से मुलाकात की थी| जिस पर पीड़ितो नें सीओ सोहराब आलम पर भी कार्यवाहीं ना करनें का आरोप लगाया था| लिहाजा लगातार बढ़ रहे विरोध के चलते आखिर सीओ सोहराब आलम को कायमगंज सर्किल के लिए तबादला कर दिया गया| वहीं कायमगंज के सीओ राजवीर गौर को मोहम्मदाबाद सर्किल का सीओ बनाया गया है|  इसके साथ ही एसपी नें 13 सिपाहियों की तैंनाती में फेर बदल किया है|