फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा नें आजम और उसके पुत्र अब्दुल्ला की जेल से रिहाई की मांग को लेकर राष्टपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम मानवेन्द्र सिंह को सौंपा|
बुधवार को अल्पसंख्यकसभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान के नेतृत्व में सपा नेता कलेक्ट्रेट पंहुचे| उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा| जिसमे मांग करते हुए कहा कि सपा सांसद आजम खां प्रदेश सरकार के द्वारा लगाये गये आरोपों के चलते जेल की यातनाओं को भुगत रहें है| उनके द्वारा बनायी गयी जौहर यूनिवर्सिटी भी कई तरह की कठिनाईयों का सामान कर रही है| सपा सांसद आजम खां की उम्र लगभग 70 वर्ष हो गयी है| लिहाजा सरकार उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें पैरोल पर रिहा करनें का आदेश करे|
इस दौरान नसीम अहमद, मुबीन खां, रियासत अली, मतीन खां, कम्मू खां , ओम प्रकाश शर्मा आदि रहे|