दारोगा बनकर पुलिस अधिकारियो को फर्जी सूचना देनें में युवक गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीती रात उपनिरीक्षक बताकर पुलिस अधिकारियों को गोली चलनें की फर्जी सूचना देनें के मामले में पुलिस नें आरोपी युवक को धर दबोचा|
दरअसल जनपद शाहजहाँपुर के सिंगोली दाऊदपुर निवासी अमन पुत्र विष्णु नें बीती रात लगभग 11:30 बजे सीओ सिटी फतेहगढ, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा व राजेपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी कि  थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढ़िया में में ऋषि पांडेय गोली लगनें की सूचना दी और खुद को उपनिरीक्षक जितेन्द्र बताया| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार जब रात में ही बताये गये गाँव पंहुचे तो सूचना फर्जी निकली|  शक होनें पर पुलिस नें उसके मोबाइल की लोकेशन निकाल कर दबोच लिया| पुलिस उसे थाने ले आयी|
थानें में आरोपी अमन नें बताया कि उसकी पत्नी कोमल 2 वर्ष से उसे छोड़ कर घर चली गयी| जिससे वह जादा परेशान है| उसे पता चला कि पत्नी कोमल राजेपुर थाना क्षेत्र गांव महमदपुर निवासी मामा मनोज के यहां आयी है| उसी को लेकर पुलिस को सूचना दी|
थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि फर्जी सूचना देंनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है|