फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) टैम्पों चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला बोल दिया गया| भीड़ नें पकड़े गये तीन आरोपियों को छुड़ा लिया| जबकि एक को पुलिस नें टैम्पों सहित हिरासत में ले लिया|
दरअसल थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से 29 जुलाई को एक टेंपो यूपी 76 k 6832 चोरी हुआ था| 30 जुलाई को बृजेश ने मऊ दरवाजा थाने में चोरी होने की तहरीर दी गई थी| शुक्रवार शाम मऊदरवाजा थाने के दरोगा सूर्य कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ कस्बा शास्त्री नगर आ धमके| उन्होंने कबाड़ी बाजार में वह टेंपो खड़ा दिखा जाँच में पता चला कि टेंपो शास्त्री नगर निवासी शकील पुत्र मत्तु ने खरीदा है, जो कबाड़ी का काम करता है|
पुलिस ने मुख्तियार पुत्र हफीज ,सलाउद्दीन बाबा ,अरबाज पुत्र हफीज ब शकील पुत्र मत्तू को पकड़ लिया यह देखकर सैकड़ों महिला व पुरुष एकत्रित हो गए तथा पुलिस से अभद्रता करते हुए तीन युवकों को पुलिस से छुड़ा लिया तथा समीर पुत्र शकील को पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया था| समीर को छुड़ाने के लिए भीड़ नें पुलिस की गाड़ी घेर ली| जिस पर उपनिरीक्षक सूर्य कुमार उपाध्याय ने मोहम्दाबाद थाने में सूचना दी| कुछ ही देर में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें गाड़ी को वहां से निकलवाया| पुलिस समीर तथा को लेकर चली गई|
वर्षों से चल रहा चोरी के वाहन खरीदनें का कारोबार
सूत्रों की मानें तो कस्बे में कबाड़ी मार्केट में वर्षो से चोरी की बाइक, कार आदि खरीदनें का बड़ा काला कारोबार होता है| लेकिन आज तक पुलिस नें कभी भी इस तरफ ध्यान नही दिया|