फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को नारेबाजी कर राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया।
महासंघ के बैनर तले जनपद भर के मनरेगा कार्मिक मांगे न माने जाने को लेकर आज लखनऊ के ईको पार्क में प्रदर्शन किया। महासंघ के जिला महामंत्री अभय प्रताप ने कहा कि हम लोगों ने मांगे रखी है, उन्हें नहीं माना गया तो महासंघ के निर्देश पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते है। इधर नए काम इश्यू न होने की स्थिति में श्रमिकों को काम मिलने का संकट गहरा सकता है।
मनरेगा कार्मिकों का कहना है कि वेतन में वृद्धि हो, जेम पोर्टल को प्रतिबंधित किया जाए। महिला मेट नियुक्ति को निरस्त किया जाए और लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यवृत्त जारी किया जाए। मांगों को लेकर ही मनरेगा कार्मिकों ने 12 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर सीएम के नाम ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद 19 जुलाई को जिला स्तर और आज लखनऊ में अनशन पर बैठ गया है। राजेपुर व्लाक अध्यक्ष प्रबल प्रताप, गौरव सिंह, हरिनाथ सिंह आदि शामिल हुए|