फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो बड़े मीडिया हाउस पर ईडी की छापेमारी का जिले में भी खूब विरोध हो रहा है| एक तरफ स्थानीय मीडिया नें इसका कड़ा विरोध किया है तो वहीं कई राजनैतिक दलों नें अपने अपने तरीके से इसका कड़ा विरोध किया है|
आम आदमी पार्टी नें राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पंहुचकर सौपा| जिसमे कहा कि मीडिया संस्थानों और उनके पत्रकारों पर छापे और मुकदमे की राजनीति करके सरकार मीडिया की आवाज को दबाने का पुरजोर प्रयास कर रही है| अभिव्यक्त की आजादी पर और मीडिया की स्वतंत्रता पर गहरा आघात है| मीडिया नें कोरोना काल में करो ना कॉल लोगों की दर्दनाक स्थिति को सबके सामने रखा था, उन्होंने ऑक्सीजन के बिना तड़प कर मर रहे लोगों को दिखाया उनके परिवार जनों की तकलीफ को दिखाया उन्होंने देश की सच्चाई दिखाकर सरकार अपनी असफलताओं को मीडिया संस्थानों की आवाज को दबाकर छुपाना चाहती है| जिला महासचिव राजभर पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष गौतम कश्यप, राजीव कुमार पाल, ,विक्रम सिंह शाक्य, विवेक शाक्य, रुस्तम शाक्य आदि रहे|
मीडिया कर्मियों नें भी सौपा ज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघर्ष समिति के बैनर तले मीडियाकर्मियों नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौपा और मीडिया संस्थानों के खिलाफ हुई छापेमारी का कड़ा विरोध किया| मीडिया कर्मियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि यदि कार्यवाही तुरंत नही रोंकी गयी तो आंदोलन किया जायेगा| आमोद तिवारी, जितेन्द्र दुबे, अभय सिंह, बंटी कटियार, राजीव शुक्ला आदि रहे|