फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता)विकास खंड कमालगंज के ग्राम महरूपुर बिजल मेन चौराहा के बीच की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। हल्की बारिश में ही पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। राहगीर ही नहीं आसपास के लोगों के भी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। यह सड़क पहले से ही काफी जर्जर थी बारिश होने के बाद सड़क की स्थिति और खराब हो गई जो अब चलने के लायक नहीं रह गई है। आवागमन की नजर से यह मार्ग महत्वपूर्ण है।
सड़क पूरी टूट गई है। बगल में गड्ढा होने के कारण पानी इस तरह भर जाता है कि सड़क व गड्ढे का पता ही नहीं चलता है। ऐसे में राहगीर कब दुर्घटना का शिकार हो जाएं कहा नहीं जा सकता। ग्रामीणों सुरेश वर्मा नें जेएनआई के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि सड़क बन जाए तो समस्या का समाधान हो जाए। रामवीर राजपूत नें कहा कि समस्या कई माह से बनी हुई है। इस समय बरसात के दिनों में स्थिति विकट बनी रहती है, मगर समस्या निस्तारण की दिशा में जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं।
कोरोना टीका लगाने को दिखा उत्साह
विकास खंड कमालगंज के ग्राम जहानगंज प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया गया| जिसमे प्रधान स्वीकृति कटियार के प्रयास से ग्रामीणों नें बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया| जिसमे कुल 334 लोगों नें टीकाकरण कराया| इसके बाद वैक्सीन समाप्त हो गयी|
ग्रामीणों नें दोबारा कैम्प लगाये जानें की मांग की| एएनएम स्वेता, सीएचओ बाल कृष्ण, हेडमास्टर प्रदीप यादव आदि रहे|