ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर संदिग्धों की हुई तलाशी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ईद-उल-अजहा (बकरीद) बुधवार को मनाया जाना है| जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त हो गयी| पुलिस नें संदिग्धों की तलाश की|
क्षेत्राधिकारी नगर नितेश कुमार व कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें डॉग स्क्वाड टीम के हेंडलर विपिन कुमार के साथ शहर के रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद, रोडबेज बस अड्डा लाल दरवाजा के साथ ही कई होटलों पर गये और संघन चेकिंग अभियान चलाया| इसके साथ ही शहर में फ्लेग मार्च कर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत त्योहार मनाने की अपील की| इसके साथ ही संदिग्धों की पुलिस नें  तलाश भी ली| पुलिस की चहल कदमी से अराजकतत्व दुबक गये| कादरी गेट चौकी इंचार्ज रमेश यादव भी रहे|