नोडल अधिकारी के द्वारा रोपे गये पौधों की 24 घंटे भी रखवाली नही कर पाये जिम्मेदार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा रोपे गये पौधे दूसरे दिन ही जमीदोज हो गये| जिससे विभागीय लापरवाही उजागर हुई|
दरअसल विकास खंड राजेपुर परिसर के पीछे पावर हाउस के पास ग्राम विकास विभाग द्वारा वृक्षारोपण कराया गया था| जिसमे मुख्य अतिथि जिले की नोडल अधिकारी अनुराधा शुक्ला व जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के द्वारा पौधारोपण किया गया था| जिसमे नोडल अधिकारी नें कहा था कि पौधारोपण के साथ ही उसको पेंड बनानें का संकल्प भी लें|
लेकिन 24 घंटे भी उनका लगाया पौधा विभाग सुरक्षित नही रख पाया| अधिकारियों के द्वारा लगाये  गये पौधे जो दूसरों को आक्सीजन देनें के लिए लगाया गया था खुद अंतिम सांसे लेता दिखा| अब जब सबाल खड़ा हुआ तो अधिकारी बगलें झाँक रहें है|
एक सैकड़ा पेड़ चोरी
बीते दिन हुए पौधारोपण में कुल 294 पौधे लगाये जानें थे जिसमे से लगभग 150 पौधे लगाये गये और लगभग एक सैकड़ा पौधे लगनें से पहले ही चोरी हो गये|
खंड विकास अधिकारी गगन दीप नें बताया कि एक सैकड़ा पौधे चोरी हो गये| नये पौधे मंगाकर पौधारोपण होगा| वहीं अधिकारीयों द्वारा लगाये पौधे टूटनें की उन्हें जानकारी नही है|