फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कहा जाता है कि रक्तदान जीवनदान है। खून की कमी से जूझ रहे मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर दो दर्जन से अधिक महादानियों नें रक्तदान कर पुन्य कमाया|
दरअसल 14 जून को दुनिया भर में रक्तदान दिवस मनाया जाता है| इसका उद्देश्य है रक्तदान की कमी को पूरा करना है| लिहाजा सोमवार को लोहिया अस्पताल के रक्तकोष में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसका डीएम मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें फीता काटकर शुभारम्भ किया| जिसमे रिक्रूट 10 पुलिस कर्मियों और 15 सामाजिक लोगों नें महादान का हिस्सा बने और ररक्तदान किया| रक्तदान करनें वालों को अधिकारियों प्रशस्तिपत्र भी दिये|
जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल पुरूष फर्रूखाबाद में बनाए गए 20 बैड के पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।*===
डीएम ने परखी पीआईसीयू वार्ड की व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान डीएम ने लोहिया अस्पताल में बनाये गये 20 बेड के पीआईसीयू वार्ड की व्यवस्था को परखा| सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ० रजनी सरीन रहे|