फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद अलीगढ़ में जहरीली शराब से हो रही मौतों के मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेसी शहर के टाउन हॉल स्थित गाँधी प्रतिमा पर जुटे| वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और पदाधिकारी टाउनहॉल पहुंचे। कांग्रेसियों ने टाउन हॉल परिसर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे बैठ कर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सूबे के विभिन्न जिलों में लगातार जहरीली और अवैध शराब से मौतें हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों पर न तो कार्रवाई हो रही और न ही अवैध शराब का कारोबार रूक पा रहा है। शराब पीने से मौत होने पर गरीबों के परिवार तबाह हो रहे है। परिवारों की कोई देखरेख करने वाला नहीं है।
सिबिक एवं सोशल आउटरिच काग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ० अरुण अग्निहोत्री नें कहा कि
शराब पीने से काफी लोगों की मौत हो चुकी है। अफसर मृत्यु के मामलों को बीमारी वजह बताकर शराब से मौत के मामलों पर पर्दा डाल देते है। अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। कहा कि जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो। साथ ही जिन परिवारों के लोगों की शराब पीने से मौत हुई है, उनकी सरकार आर्थिक मदद करें।
इमरान अंसारी, प्रमोद जैन, नसरीन, नसीम वानों, महेश चन्द्र वर्मा, खालिद हुसैन आदि रहे|