फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न कारणों से खाली रहे पदों के लिए फिर से उपचुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी नें उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। जिले में ग्राम पंचायत के 2028 व प्रधान के दो पदों पर उपचुनाव होना है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत छह जून को नामांकन के साथ उपचुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन किया जाएगा।इसके बाद इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी। सात जून को नाम वापसी सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक होगी। इसके बाद सात जून को ही चुनाव चिन्ह का आंवटन भी कर दिया जाएगा। 12 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 14 जून को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। मतगणना पूर्ण होने के बाद विजेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
जिले में किस व्लाक में कितने पद रिक्त
विकास खंड बढ़पुर में ग्राम पंचायत सदस्य के 187,कमालगंज में 381, कायमगंज में 372, मोहम्मदाबाद 298, राजेपुर में 188, नवाबगंज 231, शमसाबाद 371 पद रिक्त हैं | इसके साथ ही विकास खंड मोहम्मदाबाद व नवाबगंज में एक-एक प्रधान पद पर भी उपचुनाव होना है|