फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना मुंह के बल हुआ है| वहीं पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना से मौत ना होनें से लोगों नें राहत की साँस ली है| लेकिन जिला प्रशासन नें अभी कोरोना प्रोटोकॉल में पूरी तरह से सख्ती बरकरार रखनें के कड़े निर्देश दिये है|
शनिवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में अमृतपुर के ग्राम चपरा में 1, कायमगंज कोतवाली में एक महिला कर्मी, मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर में 1, ग्राम विजाधरपुर पंचायत घर के निकट एक 60 वर्षीय महिला व 40 वर्षीय ग्रामीण, रम्पुरा सेन्ट्रल जेल एक 60 वर्षीय वृद्ध, भोलेपुर में एक 45 वर्षीय महिला, शहर के बजरिया सालिग्राम निवासी 37 वर्षीय युवक, कायमगंज के ग्राम अताईपुर कोहना, कमालगंज के शास्त्री नगर निवासी 25 वर्षीय महिला, शमसाबाद के पसियापुर निवासी 28 वर्षीय युवक, चिल्सरी निवासी 50 वर्षीय ग्रामीण संक्रमित निकले है| बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत ना होनें से जिला प्रशासन नें राहत की साँस ली है| जबकि अब तक 175 लोग मौत के मुंह में जा चुके है| सक्रिय केसों की संख्या भी घटकर 261 ही रह गयी है|