फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल पर जेल अधिकारीयों व कर्मचारियों नें शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। जेल कर्मियों ने आतंकवाद और हिंसा को देश से मिटाने की शपथ ली।
हर वर्ष की तरह इस बार भी 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। 21 मई 1991 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। विस्फोट में 25 और लोगों की जान भी गई थी। इस घटना के बाद से ही 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हैं। शासन ने कोरोना काल में आतंकवाद दिवस सावधानी पूर्वक बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को जिला जेल के कारापाल अखिलेश कुमार के नेतृत्व में जेल कर्मियों नें आतंकवाद और हिंसा मुक्त देश बनाने का संकल्प लिया। कोरोना संक्रमण से बचाव को इस बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया। उपकारापाल जेके यादव व अखिलेश मिश्रा आदि रहे|
पुलिस लाइन में भी एसपी ने करायी शपथ
लाइन स्थित पुलिस कार्यालय में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों को एसपी अशोक कुमार मीणा नें आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ डटे रहने एवं आपसी सद्भाव बनाये रखने की शपथ दिलायी|