फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीएचसी इंचार्ज के नेतृत्व में कोरोना किट का वितरण आधा दर्जन गांवों में किया गया|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ० प्रमीत राजपूत के साथ खंड विकास अधिकारी गगनदीप व तहसीलदार अमृतपुर संदीप कुमार नें गाँव अलीगढ़, कड़कका, गुजरपुर पमारान, दहलिया व निविया गाँवो में जाकर कुल 360 कोरोना दवा किट का वितरण किया गया| तहसीलदार ने गुर्जरपुर-पमारान में जाकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया| मुंह पर मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने की सलाह दी| किसी को खांसी जुखाम है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जाकर सलाह लें| लेखपाल विकास दीक्षित आदि रहे|
डॉ० प्रमित राजपूत नें बताया कि जिन लोगों को जुकाम, खांसी, बुखार है उन्हें ही किट का वितरण किया जा रहा है|