फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व परिवार दिवस के अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय ने बागकूंचा स्थित अपने आवास पर पारिवारिक सदस्यों के साथ श्री रामचरितमानस का पाठ आयोजित कर विश्व को कोराना से निजात दिलाने की प्रार्थना की।
प्रांतीय महामंत्री नें बताया कि संयुक्त परिवार का मूल मंत्र एवं इसकी महत्ता अपने पिता से सीखी है एक समय था जब लोग बड़े परिवार को महत्व देते थे लेकिन आज एकाकी परिवार बढ़ते जा रहे हैं इसी कारण से नई पीढ़ी में अवसाद बढ़ रहा है। संयुक्त परिवार के सभी सदस्य अपना सुख दुख एक दूसरे से बांटते हैं और प्रसन्नता से जीवन यापन करते हैं। आज परिवार में आपसी सामंजस्य पिता बाबूराम के कारण ही है। 23 सदस्यों का भरा पूरा परिवार सभी त्योहार आदि मिलजुलकर मनाता है। परिवार में मां मुन्नी देवी वीरेन्द्र, मृदुला पाण्डेय, रमा, नरेन्द्र, पूनम, अर्चना, गुंजन, पंकज, नयन, नमन, सुमित, उदित, उज्जवल, गौरी, यशिका, विधि हर्षित,तेजस, तन्मय, उमंग आदि मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ रह रहे हैं।