फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को पुलिस ने गश्त करते हुए लोगों और दुकानदारों को शारीरिक दूरी का पालन करने का पाठ पढ़ाया। साथ ही पूरी सावधानी बरतने और घरों में रहने की अपील की है। जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। इस दौरान शटर बंद कर दुकान चला रहे कई व्यापारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया|
दरअसल घुमना चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी नें शहर के रेलवे रोड, नेहरु रोड़ समेत कई स्थानों पर गश्त की। इस दौरान लोगों से कहा कि वह अपने घरों में ही रहें। अगर जरूरत का सामान लेने के लिए घरों से निकलना भी पड़े, तो शारीरिक दूरी का पालन करें। दुकानदार भी अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को जागरूक करें और उनसे शारीरिक दूरी का पालन कराएं।
यह भी बताना जरूरी है कि जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है लेकिन इस नियम का कहीं कोई पालन नहीं कर रहा है। आवश्यक सामानों के अलावा अन्य गैर जरूरी दुकानें चोरी छिपे रोजाना खुल रही हैं। बाजारों में उमड़ी भीड़ व कई हिस्सों में लगे जाम ने पुलिस की सभी चौकस व्यवस्थाओं को धता बता दिया। सामाजिक दूरी तार-तार कर रही| बाजारों में भीड़ न लगे। आवश्यक सेवाओं की दुकानें समय से खुले व बंद हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस नें सख्ती दिखायी| जिससे हड़कंप मच गया|