फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन को सख्त तेवर दिखाने पड़ रहे हैं। लॉकडाउन की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर अधिकारी पूरी तरह सक्रिय है। रविवार को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एसपी अशोक कुमार मीणा फिर सड़क पर उतरे। उन्होंने लोगों को हड़काया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी को भी लॉकडाउन नियम का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि लॉकडाउन की प्रक्रिया समाज के हित के लिए है। जिसमें सबों का हित समाहित है। ऐसे में लोगों को नियम का पालन करना होगा। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तय है।
रविवार को शहर के लाल दरवाजे से चौक बाजार तक एसपी श्री मीणा भारी दलबल के साथ सड़क पर निकले| उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की। बेवजह सड़क पर चहलकदमी करने वालों और छोटे छोटे वाहन से यात्रा करने वालों की खबर ली। वाहन चालकों को साफ तौर पर चलने से मना कर दिया। वहीं पैदल चलने वालो को चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस की सख्ती से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। इसके तहत बेवजह लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है।