मरीज की मौत पर अस्पताल कर्मियों और तीमारदारों में मारपीट, फायरिंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाया| जिससे तीमारदारो और अस्पताल कर्मियों में मारपीट हुई| जिसके बाद परिजन शव लेकर चले आये| बाद में अस्पताल कर्मियों नें एकत्रित होकर तीमारदारो की जमकर पिटाई कर दी| जिससे कई लहुलुहान हो गये| फायरिंग किये जाने की सूचना भी मिली| लेकिन पुलिस फायरिंग किये जाने की बात से इंकार कर रही है|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम मिल्क सुल्तान निवासी 70 वर्षीय शेर सिंह को साँस लेनें की दिक्कत के चलते आवास विकास स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया था| दोपहर में आक्सीजन ना मिलने से शेर सिंह की मौत हो गयी| जिस पर मरीज के तीमारदारों नें अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| अस्पताल कर्मियों नें तीमारदारों पर अस्पताल में तोड़फोड़ करनें और रूपये लूट ले जाने का आरोप लगाया| तीमारदार शव लेकर चले आये| जिसके बाद थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई के निकट अस्पताल के दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों आदि नें मृतक शेर सिंह के परिजनों को रोंक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट कर दी| मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी|
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा, बजरिया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| मृतक के परिजनों नें भी नकदी लूटनें का आरोप लगाया| थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें फायरिंग किये जाने से इंकार किया|